शाहकार के तीसरे एपिसोड में गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म की मेकिंग सेजुड़े किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म देखने के बाद लोग थिएटर तोड़नेवाले थे. उन्होंने सनी दोओल स्टारर फिल्म गदर पर बात की. साथ ही मूवी के हैंडपंपवाले सीन की कहानी भी सुनाई. अधिक जानकारी के लिए पूरा एपिसोड देखिए.