‘दी कपिल शर्मा शो’ और शो के मेकर्स मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. क्योंकिउनके खिलाफ मध्य प्रदेश के शिवपुरी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में FIR दर्ज हो गई है. सुरेशधाकड़ नाम के वकील ने शो के होस्ट कपिल शर्मा और सोनी टीवी के डायरेक्टर एम.पी.सिंह के खिलाफ FIR कर दी है. उनका आरोप है कि दी कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड मेंकोर्ट की अवमानना हुई है. इस एपिसोड में एक्टर्स शराब पीते हुए एक कोर्ट सीनपरफॉर्म करते देखे गए थे. ये एपिसोड टीवी पर 19 जनवरी, 2020 को टेलीकास्ट हुआ था.और इसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल, 2021 को हुआ था. देखिए वीडियो.