‘दी राजा साब’ पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, प्रभास की फिल्म को रेडिट पर बताया कचरा
प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' आज रिलीज़ हुई. प्रभास का स्टारडम और फैन बेस भी तगड़ा है. मगर उनका स्टार पावर भी इस फिल्म को आलोचना से बचा नहीं पा रहा है. स्टोरीलाइन से लेकर एक्शन और VFX तक, फिल्म के हर पहलू की लोग बुराई कर रहे हैं.