मैटिनी शो में आज के सेग्मेंट का नाम है स्पॉटलाइट. आज बात करेंगे आर्तुरो रोमानकी. ‘मनी हाइस्ट’ का वो कौन सा करैक्टर है, जो अगर आपके सामने आ गया तो आप उसकाकचूमर बना देंगे. जहां तक भी ये सवाल जाएगा, जवाब एक ही आएगा. आर्तुरो रोमान. आज कीतारीख में दुनिया का सबसे ज़्यादा हेट किए जाने वाला करैक्टर. कसम से कतई धूर्त,काइयां किस्म का इंसान है आर्तुरो. ऐसी-ऐसी पाजी हरकतें करता है कि मन करता है पकड़के फोड़ दें. उनके किरदार से भले आप नफ़रत करते हैं लेकिन हमें यकीन है एनरिके कीकहानी सुन कर आप एनरिके को ज़रूर पसंद करने लगेंगे.#लॉयर बनते-बनते एक्टर बन गए #जब उड़ गई रातों की नींद #मुझे तुम भुला ना सकोगे