इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक़' का ट्रेलर आया है. ये फिल्म 1985 के शाहबानो केस पर आधारित है. हालांकि ट्रेलर में पता चलता है कि कैरेक्टर्स के नाम बदलदिए गए हैं. कई विवादों को पार कर ये फिल्म फाइनली सिनेमाघरों में आने वाली है. हालही में इमरान हाशमी ने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभवों पर बात की है. क्याकहा है इमरान ने? जानने के लिए देखिए वीडियो.