ईद 2026 पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हो सकता है. पहली Ajay Devgn की Dhamaal 4वहीं दूसरी ओर Yash की डार्क एक्शन फैंटेसी फिल्म Toxic 19 भी इसी दिन रिलीज होनेको तैयार थी. हालांकि इसी हफ्ते संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भीसिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट होंगे. पूरीखबर के लिए देखिए वीडियो.