सालों के इंतज़ार के बाद, आवारापन 2 आखिरकार बैंकॉक में शुरू हो गई है, जिसमेंइमरान हाशमी और दिशा पाटनी वापसी कर रहे हैं. किसी भी स्वतंत्र कहानी के उलट,सीक्वल की कहानी ठीक वहीं से शुरू होगी जहां 2007 में आई फिल्म खत्म हुई थी, औरशिवम की कथित मौत के बाद उसकी रहस्यमयी वापसी की कहानी दिखाई जाएगी. रिपोर्ट्स केमुताबिक, फिल्म में इमरान के किरदार का एक ज़्यादा परिपक्व और गहन संस्करण दिखायाजाएगा, जबकि दिशा एक्शन से भरपूर दृश्यों में नज़र आएंगी. फैंस भावनाओं, ड्रामा औरज़बरदस्त एक्शन से भरपूर एक रोमांचक सीक्वल की उम्मीद कर सकते हैं. क्या है पूरीअपडेट, जानने के लिए देखें वीडियो.