बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी अब रणबीर कपूर अभिनीत 'धूम 4' फिल्म काडायरेक्शन नहीं करेंगे. इसकी वजह 'वॉर 2' का फ्लॉप होना हो सकता है. अयान अब रणबीरके साथ दूसरी फिल्म पर काम करने वाले हैं. अयान ने ऐसा क्यों किया? रणबीर के साथ वहकौन से दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं? जानने के लिए वीडियो देखें.