एटली ने सलमान खान से A6 के लिए मुलाकात की, जबकि सलमान खान अपनी नई फिल्म सिकंदरकी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एटली और सलमान खान एक फिल्म में साथ काम करनेवाले थे, लेकिन बाद में खबरें आईं कि फिल्म को बंद कर दिया गया है. इस फिल्म सेअल्लू अर्जुन का नाम जोड़ा जा रहा है. पहले खबरें थीं कि बजट की वजह से फिल्म कोबंद कर दिया गया है. एटली ने अब सलमान से माफी मांगी है और उनसे एक वादा किया है.क्या बातें हुईं हैं दोनों के बीच, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.