आज के 'सिनेमा शो' एपिसोड में हम बात करेंगे कि 'धुरंधर' वालों ने थिएटर मालिकों कोक्या धमकी दी है? 'धुरंधर' फिल्म की अडवांस बुकिंग का क्या हाल है. राजामौली की'वाराणसी' और कल्ट हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' का क्या कनेक्शन है. और ये भी बताएंगेकि 'स्पिरिट' के लिए प्रभास ने कितनी मोटी फीस की डिमांड की है. इसके अलावा दिल्लीमें चल रहे रशियन फिल्म फेस्टिवल में कौन सी बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएगी. ये भीजानेंगे.