रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतलिया है. रहमान डकैत के रोल में उनकी एक्टिंग की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं. छावामें औरंगजेब के रोल से सबको इंप्रेस करने के बाद से ही अक्षय के करियर का ग्राफ एकबार फिर ऊपर जा रहा है. आने वाले दिनों में अक्षय कई बड़ी फिल्मों में देखे जा सकतेहैं. अक्षय किन फिल्मों में नजर आएंगे? क्या अक्षय सनी देओल के साथ काम करेंगे?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.