आदित्य धर की 'धुरंधर' का बज बना हुआ है. स्टारकास्ट की लोग तारीफ कर रहे हैं. मगरसबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की हो रही है. उनके ‘शेर-ए-बलोच’ गानेपर स्वैग से एंट्री करते हुए की क्लिप तो भयंकर वायरल है. इन सबसे अलग अक्षय केनिभाए किरदार रहमान डकैत की भी काफी चर्चा है. ये शब्द इस समय एक ट्रेडिंग कीवर्डबन चुका है. ये रहमान डकैत कौन था, इसकी कहानी क्या थी. ये सब जानने के लिए वीडियोदेखें.