आनंद L राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छाकर रही है. 28 नवंबर को रिलीज हुई धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने 90 करोड़रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. वहीं, मंगलवार को फिल्म ने करीब 10.25 करोड़रुपये छाप लिए हैं. लेकिन इस कमाई ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ पर संकट आ गयाहै. कैसे? जानने के लिए वीडियो देखिए.