Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की फिल्म Dhadak 2 सालों से सेंसर बोर्ड मेंलटकी हुई थी. अब फाइनली फिल्म को CBFC ने U/A 16+ का सर्टिफिकेट दे दिया है. मतलब16 साल तक के बच्चे इसे अपने माता-पिता की निगरानी में देख सकते हैं. मगर इससर्टिफिकेट से पहले सेंसर बोर्ड ने 'धड़क 2' में बहुत सारे बदलाव करवाए हैं. जिसमेंकई जातिगत भेदभाव वाले सीन्स हैं. डायलॉग्स भी रिप्लेस करवाया है. साल 2018 मेंजाहन्वी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' आई थी. जो जाति व्यवस्था पर बात करतीहुई फिल्म थी. ये पिक्चर मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक थी. आगे जानने के लिएदेखें वीडियो.