2011 में रिलीज हुई 'देली बेली' को उसकी डार्क कॉमेडी के लिए मॉडर्न क्लासिक कादर्जा दिया जाता है. ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी. अब खबर है किमेकर्स फिल्म का सीक्वल लेकर आने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के राइटरअक्षत वर्मा ने की है. मगर क्या फिल्म में इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर कीजोड़ी फिर नजर आएंगी? जानने के लिए देखिए वीडियो.