‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण बाहर, प्रभास के साथ ईगो क्लैश की चर्चा तेज!
दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से अलग हो चुकी हैं. हर जगह उनकी शर्तों और फीस में इज़ाफ़े की चर्चा है. इस सबके बीच एक अलग एंगल सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक फैन थ्योरी ये है कि दीपिका को 'कल्कि 2' से प्रभास ने निकलवाया है.