‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 17 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'स्पाइडर मैन-नो वे होम' 2. वेंकटेश की फिल्म 'दृश्यम2' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया 3. 11 साल के रिलेशनशिप के बाद राजकुमार-पत्रलेखा ने कीशादी 4. ऋचा चड्ढा स्टारर 'इनसाइड एज 3', 03 दिसंबर को होगी रिलीज़ 5.राजकुमार-भूमि की 'बधाई दो' 04 फरवरी को होगी रिलीज़