Tabu, Kareena Kapoor Khan और Kriti Sanon की फिल्म Crew सिनेमाघरों में रिलीज़ होचुकी है. गुड फ्राइडे यानी छुट्टी वाले दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म को इस साल की तीसरीबड़ी ओपनिंग मिली है. ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने पहलेदिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने अपनी पहले दिन की कमाई से शाहिदकपूर की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मYodha को पछाड़ दिया है. देखें वीडियो.