Bosco Martis बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं. Shah Rukh Khan, Salman Khanजैसे एक्टर्स के पॉपुलर गाने कोरियोग्राफ किए हैं. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थकनन से बातचीत की. सलमान और शाहरुख के गानों के पीछे की कहानी सुनाई. बॉस्को सेपूछा गया कि क्या सलमान खुद अपने स्टेप बना लेते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया,'ये सही नहीं है'.