Vicky Kaushal की फिल्म छावा में Vineet Kumar Singh के किरदार को खूब तारीफ मिली.उसके बाद उनकी नई मूवी ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ रिलीज़ हो चुकी है. इसी के प्रमोशनके सिलसिले में विनीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा किशाहरुख का घर मन्नत, सिर्फ घर नहीं, उन जैसों के लिए हिम्मत है. क्या कहा विनीतकुमार ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.