भारत के चहेते स्टैंडअप कॉमेडियन ज़ाकिर खान के शो 'चाचा विधायक हैं हमारे' का दूसरा सीजन आ गया है. इसी सम्बन्ध में वो पहुंचे हमारे यानी लल्लनटॉप के अड्डे पर. खूब बातचीत हुई उनसे, ढेरों कहानियां, कई सारे किस्से, अपने स्टैंडअप और एक्टिंग करियर से जुड़े उन्होंने हमारे साथ साझा किए. आप भी इन कहानियों का मज़ा लेने के लिए ये वीडियो देखिए.