कुछ फिल्में होती हैं जिन्हें आप कमर सीधी रखकर देखते हैं, एक-एक चीज़ ध्यान सेदेखते हैं और पिच्चर खत्म होने के बाद उन पर विचार करते हैं. फिर आती है दूसरी टाइपकी फिल्में, जिन्हें आप पैर पसार के देखते हैं. जहां बारीक डिटेल मिस हो जाने का डरनहीं होता. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक मलयालम फिल्म आई है, ‘ब्रो डैडी’, जो दूसरेटाइप की फिल्म है. लीड में हैं मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और कल्याणी प्रियदर्शनजैसे एक्टर्स. पृथ्वीराज ही फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. फिल्म कैसी है और किस बारेमें हैं, अब उस पर बात करते हैं. देखिए वीडियो.