Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की फिल्म Brahmastra: Part One Shiva. ये रणबीर केकरियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. जिसका बजट 410 करोड़ रुपये था. Karan Johar की DharmaProduction की इस पिक्चर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ारहोने लगा. अब रणबीर ने Brahmastra 2 पर बड़ा अपडेट दिया है. करण ने Adar Poonawallaको धर्मा की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा पार्ट अब कभीनहीं बनेगा. रणबीर कपूर ने बताया कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र2' पर काम शुरू करेंगे. देखें वीडियो.