सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' शुक्रवार, 23 जनवरी को रिलीज हो गई. जेपी दत्ताद्वारा निर्देशित 1997 की वॉर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल,वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, अहान शेट्टी, मेधा राणा, सोनम बाजवा, परमवीरचीमा और आन्या सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. बॉर्डर 2 का निर्देशन केसरी फेम अनुरागसिंह ने किया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है. ज़्यादा जानने के लिए वीडियोदेखें.