13 जून 2024 को Sunny Deol की Border ने अपनी रिलीज़ के 27 साल पूरे किये. उस मौके पर सनी ने Border 2 अनाउंस कर दी. इस बीच सनी देओल का एक इंटरव्यू वायरल हो गया. यहां वो ‘बॉर्डर’ के डिलीटेड सीन पर बात कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर ये सीन फिल्म में होता तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते. देखिए वीडियो.