Varun Dhawan, Arjun Kapoor और Diljit Dosanjh के साथ No Entry 2 बनने जा रही है.फिल्म के डायरेक्टर Anees Bazmee हैं. वही जिन्होंने Salman Khan, Fardeen Khan औरAnil Kapoor के साथ फिल्म का पहला पार्ट बनाया था. 'नो एंट्री 2' के प्रोड्यूसरBoney Kapoor हैं. अब खबर आ रही है कि ‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग से अनिल कपूर खुशनहीं हैं. इसी वजह से Anil Kapoor और बोनी कपूर के रिश्तों में खटास आ गई है. कहाये भी जा रहा है कि जब से कास्टिंग की न्यूज लीक हुई है, तब से अनिल, बोनी कपूर सेठीक से बात नहीं कर रहे. देखें वीडियो.