‘भेड़िए ने मुझे ही क्यों काटा’. भास्कर के मन में चलने वाला ये सवाल बिल्कुललाज़मी है. दिल्ली की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. पता चला कि अरुणाचलप्रदेश के एक गांव में कंस्ट्रक्शन होना है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट उसे मिला है. बस फिरक्या, सामान पैक किया और अपने कज़िन को लेकर पहुंच गया अरुणाचल.