दी सिनेमा शो: BMCM के डायरेक्ट ने जताई Shahrukh Khan के साथ काम करने की इच्छा
अली अब्बास ज़फर ने BMCM के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान पर बात की. कहा कि शाहरुख खान के साथ वो एक खार खाए हुए प्रेमी की कहानी बनाना चाहते हैं. जिसमें ढेर सारा एक्शन होगा. अली ने कहा शाहरुख रोमांस के बादशाह हैं और दो जॉनर्स को मिलाकर उनके साथ एक फिल्म बनाया जाए तो वो बहुत थ्रिल फिल्म होगी.