‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- बीजेपी में गए हार्दिक पटेल, पुराने ट्वीट पीछे पड़ गए केजरीवाल ने बताया अब कौनसा मंत्री गिरफ्तार होगा दूल्हे से नहीं बल्कि खुद से ही शादी कर रही ये लड़की