आयुष्मान खुराना. छोटे शहरों में बसी, बड़े मसलों पर बनने वाली फिल्मों केफ्लैगबेयरर. शुरुआत स्पर्म डोनेशन से हुई और आखिरी बार अंधे पियानो प्लेयर के रोलमें दिखे थे. जिस फिल्म की शूटिंग वो फिलहाल कर रहे हैं, वो भारतीय संविधान केअनुच्छेद 15 के बारे में है. जानने वाली बात ये है कि अनुच्छेद 15 किस बारे में है?ये फिल्म किस बारे में है? आयुष्मान के अलावा कौन-कौन काम कर रहा है? कौन बना रहाहै? जो आप इस वीडियो में जानेंगे.