कल रात एक पीरियड़ फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया. नाम है ‘दी बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’. अर्जुन रामपाल लीड रोल में दिखाई देंगे. वे यहां एक ‘महार योद्धा’ का रोल निभाएंगे. फिल्म का पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अर्जुन के किरदार या कहानी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. बस इतना पता चल पाया कि फिल्म की टाइमलाइन लगभग 1795 से 1818 में सेट है. उस समय के सामाजिक भेदभाव और अत्याचार को भी फिल्म में दिखाया जाएगा. बताते हैं आपको भीमा कोरेगांव की इस बैटल का इतिहास, क्या हुआ जिस वजह से जंग छिड़ी, कौन जीता और कौन हारा? क्या है भीमा कोरेगांव की लड़ाई? देखिए वीडियो.