आर्यन खान की नई सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इस सीरीज मेंराघव और लक्ष्य के रोल के साथ-साथ आन्या सिंह के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहाहै. बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के पहले आन्या सिंह ने साल 2013 में अपनेफिल्मी करियर की शुरुआत की थी. कौन हैं आन्या सिंह, जानने के लिए पूरा वीडियोदेखिए.