आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी पिटी. वजह बताई जा रही है #BoycottLaalSinghChaddha और #BoycottAamirKhan जैसे सोशल मीडिया ट्रेंड्स. आमिर खान और उनकी फिल्म को बॉयकॉट यानी बहिष्कृत करने का कारण? आमिर का सात साल पुराना बयान, जिसे झाड़-पोछकर दोबारा से सोशल मीडिया पर फैला दिया गया. इसके बाद पब्लिक एक ही मसले पर दोबारा आमिर से नाराज़ हो गई. उनकी पिक्चर नहीं देखी. दूसरों से भी कहा कि मत देखो. क्यों? क्योंकि आमिर खान 'देशद्रोही' हैं. हालिया इंटरव्यू में इन सब मसलों पर अनुपम खेर ने बात की है. देखिए वीडियो.