एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप. एक दिन पहले ये दोनों ट्विटर परएक-दूसरे को जमकर गरियाए थे. दोनों ही एक-दूसरे की फिल्मों पर सवाल उठा रहे थे.बहुत बुरा-भला कह रहे थे. मतलब बहुतई ज्यादा. खैर, बाद में समझ आया कि ये लड़ाई कोईअसल लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक फिल्म के प्रमोशन का ज़रिया थी. फिल्म का नाम है AK vsAK. नेटफ्लिक्स पर आ रही है ये फिल्म. और अब तो इसका ट्रेलर भी आ गया है. देखिएवीडियो.