Amitabh Bachchan ने पिछले दिनों एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें वो एक आदमी के साथबाइक पर बैठे नज़र आ रहे थे. कैप्शन में लिखा था कि ट्रैफिक से बचने के लिएउन्होंने एक राह चलते बाइक सवार से लिफ्ट ले ली. ताकि शूट के लिए समय पर पहुंचसकें. इस पर पब्लिक की नज़र पड़ गई. लोगों ने कहा कि वो सब तो ठीक है, मगर बच्चन काहेलमेट कहां है. कुछ लोगों ने वहां मुंबई पुलिस को टैग कर दिया. पुलिस ने भीआश्वासन दिया कि उन्होंने मामले को सही डिपार्टमेंट तक पहुंचा दिया है. जल्द हीकार्रवाई होगी. अब अमिताभ बच्चन ने पलटी मार दी है. उनका कहना कि वो बाइक पर बैठकरकहीं गए ही नहीं. उन्होंने सिर्फ फोटो खिंचाई. देखें वीडियो.