Allu Arjun की Pushpa 2 ने कमाई के मामले में पिछली सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्सतोड़ दिए. सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली.थिएटर्स में बवाल मचाने के बाद फाइनली 'पुष्पा 2' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसेनेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. मगर, ओटीटी पर आते ही लोगों ने फिल्म का मजाकबनाना शुरू कर दिया. किसी ने इसके सीन को काफी क्रिंज बताया, तो किसी ने इंडियनऑडियंस के लिए बुरा फील किया. देखें वीडियो.