Allu Arjun की Pushpa 2 और Aamir Khan की Sitare Zameen Par होगी आमने-सामने
Allu Arjun की Pushapa 2 पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हो गई है. अब ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी. दिसंबर में ही आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. टेंटेटिव रिलीज़ डेट 20 दिसंबर बताई जा रही है. अगर 'पुष्पा 2' भी दिसंबर में आती है, तो इसकी सीधी टक्कर आमिर खान की कमबैक फिल्म से हो सकती है.