lka Yagnik को एक रेयर बीमारी हो गई है. उन्होंने बताया कि कुछ हफ्ते पहले उन्होंनेअपने सुनने की क्षमता खो दी थी. बाद में डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें एक रेयरसेंसरी न्युरल नर्व हीयरिंग लॉस है. अलका अपनी रिकवरी पर काम कर रही हैं. इस बीचउन्होंने सभी के साथ ये न्यूज़ शेयर की. अलका ने अपने करियर में 20 हज़ार से ज़्यादागाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा लेकिन ये ज़रूर बताया कि उनकीप्रोफेशनल लाइफ से उनकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा है. देखें वीडियो.