Alia Bhatt की फिल्म Jigra का पहला टीज़र-ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिगरा को Vasan Balaने बनाया है. इस फिल्म को पिछले साल अनाउंस की गई थी. उनाउंस के बाद से ही हाइपबनने लगी थी. इसकी वजह वासन बाला है. क्योंकि उन्होंने अब तक जितना भी काम किया,क्वालिटी डिलीवर की है. ‘जिगरा’ के टीज़र-ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि येसिनेमाघरों में बवाल काट देगी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.