आलिया भट्ट की जिगरा की टीजर-ट्रेलर रिलीज, फिल्म बवाल काटने वाली है!
‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
Alia Bhatt की फिल्म Jigra का पहला टीज़र-ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिगरा को Vasan Bala ने बनाया है. इस फिल्म को पिछले साल अनाउंस की गई थी. उनाउंस के बाद से ही हाइप बनने लगी थी. इसकी वजह वासन बाला है. क्योंकि उन्होंने अब तक जितना भी काम किया, क्वालिटी डिलीवर की है. ‘जिगरा’ के टीज़र-ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये सिनेमाघरों में बवाल काट देगी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.