कंगना रनौत. आज कल अपनी फिल्मों से ज़्यादा अन्य एक्टर्स और उनकी फिल्मों पर कीगई टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने दीपिका की फ़िल्म‘गहराइयां’ का लगभग रिव्यू ही कर डाला था. दीपिका के अलावा आलिया भट्ट भी कंगना केनिशाने पर बनी रहती हैं. कंगना अक्सर आलिया को भला-बुरा सुनाती ही रहती हैं. कुछदिनों पहले जब आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तबभी कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबी चौड़ी स्टोरी डाली थी. देखें वीडियो.