Housefull 5 Trailer लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने परेश रावल पर बात की. इसदौरान नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर समेत फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी.तभी अक्षय से परेश रावल के हेरा-फेरी छोड़ने पर सवाल पूछा गया. इस पर अक्षय ने क्याकहा?अक्षय ने किस शब्द पर आपत्ति जताई? साथ ही हाउसफुल की कास्ट ने फिल्म पर क्याबताया? देखिए वीडियो.