Housefull 5 का शूट 15 जनवरी से शुरू होना था. मगर Akshay Kumar स्टारर इस फिल्म कीशूटिंग को आगे खिसका दिया गया. वजह- फिल्म का स्टारकास्ट फाइनल नहीं हो सका है.इसलिए अब गर्मियों में इसका शूट शुरू होगा. किन्हीं वजहों से वो मुमकिन नहीं होसका. बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में Abhishek Bachchan से बातचीत शुरू की गई थी.मगर उन्होंने इस सीरीज़ की पांचवीं किश्त का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया. देखिएवीडियो.