कोरोना पैन्डेमिक ने सिनेमा का ट्रेंड बदल दिया है. सिर्फ थिएटर में रिलीज़ होनेवाली फिल्में अब ओटीटी का रुख कर रही हैं. ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में रिलीज हुई.अनीस बाज़मी की ‘इट्स माय लाइफ’. 10 साल से अटकी हुई ये फिल्म अब रिलीज हुई. वो भीटीवी पर. ज़ी सिनेमा चैनल पर इसका प्रेमियर किया गया. लीड कास्ट में हरमन बवेजा औरजेनेलिया डिसूज़ा हैं. ये 2006 में आई हिट तेलुगु फिल्म ‘बोम्मरइलू’ का रीमेक है.देखिए वीडियो.