Ajay Devgn ने अपने करियर में कई तरह की फिल्में की हैं. एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस,इमोशनल, रोमांटिक. उनकी कई फिल्में सिनेमा इतिहास की कल्ट फिल्में भी कही जाती हैं.अब खबर है कि अजय पहली बार कोई एक्शन एडवेंचर फिल्म करने जा रहे हैं. ऐसा-वैसाएडवेंचर नहीं जंगल, पेड़-पौधे, पहाड़ और गुफाओं वाला एडवेंचर. कुछ वैसा ही जैसाहॉलीवुड की फिल्म Indiana Jones में देखने को मिलता है. क्या है पूरा अपडेट जानलीजिए.बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन जल्द ही एक बिग बजटएक्शन एडवेंचर फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. देखें वीडियो.