Ajay Devgn की फिल्म Maidaan लंबे समय से बनकर रेडी है. रिलीज़ की तारीख नहीं पारही थी. अब बताया गया है कि फाइनली ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में उतरेगी.'मैदान' का क्लैश Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan सेहोनी है. मगर 'मैदान' के प्रोड्यूसर Boney Kapoor फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं.इसी का नतीजा है कि उन्होंने रिलीज़ से तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही चुनिंदा लोगों केलिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवा दी. फिल्म देख चुके लोगों का मानना है कि आप इस फिल्मके शुरू होने के बाद स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाएंगे. देखें वीडियो.