Ajay Devgn की पिछली दो फिल्में Drishyam 2 और Bholaa रीमेक थीं. अब उनकी नई फिल्मको लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म भी रीमेक ही होगी.पीपींग मून के जर्नलिस्ट राहुल राउत ने बताया कि अजय गुजराती फिल्म ‘वश’ के रीमेकमें काम करने वाले हैं. इसे बनाएंगे ‘सुपर 30’ और ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल.देखें वीडियो