सन ऑफ सरदार 2 के बड़े झटके के बाद अजय देवगन को दे दे प्यार दे 2 से एक और झटका लगगया. जो अपने 150 करोड़ के बजट के बावजूद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही थी.फिल्म ने 8.75 करोड़ से कम कमाई की और अपने पहले वीकेंड में ₹34.75 करोड़ ही कमाए.फिल्म के फ्लॉप होने की क्या वजह है? मेकर्स कैसे खुश होंगे? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.