वरुण धवन चंडीगढ़ में शूट कर रहे थे. अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के लिए. फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल भी हैं. ‘गुड न्यूज’ वाले राज मेहता ही इसे बना रहे है. हालांकि, अभी शूटिंग को बंद कर दिया गया है. कारण था एक-के-बाद-एक एक्टर्स का बीमार पड़ना. कोरोना टेस्ट करवाने पर कुछेक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. खुद वरुण भी इसकी चपेट में आए. देखिए वीडियो.