05 मई, 2023 को केरल को पृष्ठभूमि बनाकर दो फिल्में रिलीज़ हुईं. The Kerala Storyऔर 2018. दोनों खूब पैसा पीट रही हैं. बस एक हिंदी बेल्ट में कमा रही है और दूसरीको मलयाली लोग पसंद कर रहे हैं. उसे ‘द केरला स्टोरी’ के जवाब के तौर पर देख रहेहैं. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ज़मीनी सिनेमा बनाने के लिए जानी जाती है. वहां कीफिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब जैसी बातें आम नहीं. ऐसे में 2018: Everyone is aHero ने पूरा खेल बदलकर रख दिया. ये सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपए बनाने वाली मलयालमफिल्म बन गई है. ऐसा फिल्म के मेकर्स ने खुद बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तोफिल्म को बनाने में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. देखें वीडियो