प्रकाश झा. डायरेक्टर हैं. सोशल-पॉलिटिकल मुद्दों पर फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. ‘सत्याग्रह’, ‘राजनीति’, ‘गंगाजल’ जैसी भारतीय राजनीति पर बेस्ड फ़िल्में प्रकाश झा ने ही बनाई हैं. आजकल प्रकाश झा भोपाल में अपनी वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग कर रहे हैं.’आश्रम’ एक पाखंडी बाबा की कहानी है, जो धर्म की आड़ में हर गलत कर्म करता आ रहा है. शो में पाखंडी बाबा का मुख्य रोल बॉबी देओल करते हैं. देखिए वीडियो.